विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में नागौर जिले की राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन हेतु जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर 8 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें सम्बन्धित ब्लॉक के सभी शारीरिक शिक्षक एवं खेल प्रभारी भाग लेंगे। इस कार्यशाला में प्रतियोगिता के आयोजन स्थल, ग्राम पंचायत समिति की जानकारी, प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन एवं निर्णायक मण्डल आदि पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्य योजना पर शीघ्र प्रगति की जाएगी। इसके लिए बुधवार को जिला खेल अधिकारी कार्यालय में जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक की अध्यक्षता में बैठक आयोजि की गई, जिसमें ब्लॉकवार शारीरिक शिक्षकों की मास्टर ट्रेनर के रूप में जिम्मेदारी तय की गई है। जिसमें भंवरलाल बिष्नोई को नागौर पंचायत समिति, हरलाल डूकिया को मूण्डवा पंचायत समिति, भागीरथ गोरचिया को खींवसर, राजेन्द्र जाखड़ को जायल, रामसुख ओगरा को डीडवाना, केदारसिंह फिड़ोदा को मेड़ता, राममूर्ति छापरवाल को मकराना, रामदेव ज्याणी को मौलासर, प्रवीण यादव को परबतसर, महिपाल खिलेरी को नावां, बिजेष बंजारा को कुचामन, देवेन्द्र खुड़ीवाल को डेगाना, रमेष कुमार पोटलिया को लाडनूं, मनीष गोदारा को रियां तथा रमेष सिंवर व रुपाराम गोदारा को भैरुंदा पंचायत समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी मोहनलाल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में यह प्रतियोगिता पारदर्षिता से करवाने के प्रयास किए जाएं तथा इस प्रतियोगिता के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेषन करवाएं। बैठक में एडीईओ सुरेष सोनी ने कहा कि षिक्षा विभाग द्वारा अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए प्रचार प्रसार कर रजिस्ट्रेषन बढाएं जाएंगे। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेषन की अंतिम तिथि ऑफलाइन रुप में 15 नवम्बर तक की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो (बालिका वर्ग) वालीबॉल, शूटिंग वालीबॉल (बालक वर्ग), हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट आदि खेलो के आयोजन होंगे।