RGHS से सम्बन्घित आयोजित बेविनार में दिये गये निर्देश : राज्य पेंशनरों एवं राज्य कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा हेतु पंजीकरण करवाना अनिवार्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आज दिनांक 08.10.2021 को राज्य स्तर पर  RGHS से सम्बन्घित आयोजित बेविनार में दिये गये निर्देशानुसार समस्त राज्य पेंशनरों एवं राज्य कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा हेतु अपना पंजीकरण  RGHS पोर्टल पर किया जाना अनिवार्य है। राज्य सरकार के विभिन्न आदेशानुसार दिनांक 16.07.2021 से इन्डोर एवं डेकेयर कैशेलेस चिकित्सा सुविधा शुरू की जा चुकी है तथा दिनांक 01.10.2021 से आउटडोर चिकित्सा सुविधा भी कैशलेस सुविधा शुरू की जा चुकी है। यदि पंजीकरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो नीचे लिखे हेल्पडेस्क/ई-मेल पर सम्पर्क किया जा सकता है।


1.राज्यस्तर पर
हेल्पाईन नं.-181
ई-मेल पताः- helpdesk.rghs@rajsathan.gov.in
2. जिला स्तर पर
हेल्पाईन नं.-181 -01582-240487,01582-240870
मो. 9414216560
ई-मेल पताः ad.nag.sipf@rajsathan.gov.in