अमृत महोत्सव अभियान के तहत विभिन्न गावों मे आयोजित हुए विधिक शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से14.11.2021 तक आयोजित होने वाले PAN INDIA AWARENESS and OUTREACH CAMPAIGN   के तहत आज दिनांक 08. 10.2021 को ग्राम पाण्डू खां, ग्राम सारग बासनी, गा्रम खेडूली,में विधिक शिविर आयोजित किये गये। शिविर मे श्रीमती नीरजा दाधीच सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता ने आमजन को रालसा व नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओ, कन्याभू्रण हत्या, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, सम्पति का अधिकार, दहेज अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, पीडित प्रतिकर स्कीम, वरिष्ठ नागरिको को मिलने वाले अधिकार आदि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।साथ ही सचिव महोदया ने महिला सशक्तिकरण के बारे मे भी जानकारी प्रदान की। उक्त गांवो मे हेल्प डेस्को का आयोजन कर भी आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की तथा पैम्पलेट वितरित किये गये। शिविरों में रामकिशोर व्यास सचिव सर्वोदय सेवा संस्थान, रामकिशोर तिवाडी, सदस्य जिला विधिक चेतना समिति, शौकतअली भाटी सदस्य जिला विधिक चेतना समिति मेडता, रामकरण चोयल आदि मौजूद रहे।इससे पूर्व ग्राम करकवाल बासनी, बासनी सुमेर मे विधिक शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे रिसोर्स पर्सन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विमलेश व्यास एवं सदस्य जिला विधिक चेतना समिति शौकत अली भाटी व सर्वोदय सेवा संस्थान के रामकिशोर व्यास ने आमजन को विधिक जानकारी प्रदान कर पैम्पलेट वितरित किये। इस मौके पर अमजद खान, सराज देशवाली आदि मौजूद रहे।