नेहरू युवा केंद्र की क्लीन इंडिया के तहत गतिविधि : अभियान के तहत शुक्रवार को ताऊसर क्षेत्र में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया इकट्ठा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नेहरू युवा केंद्र के क्लीन इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को ताऊसर क्षेत्र में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया साथ ही ग्राम वासियों से निवेदन किया की जहां तक संभव हो सिंगल यूज प्लास्टिक को न प्रयोग में लाएं। कपड़े की थैली/ बैग का ही प्रयोग करें।केंद्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2021 तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत जिले में जगह-जगह सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आमजन का सहयोग अहम है। आज ताऊसर में की गई गतिविधि में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्षुल पटेल, भूमिक, सुशील, नागगराम, प्रकाश जी पटेल व अशोक की अहम भूमिका रही। स्वयंसेवकों ने बताया कि ताऊसर क्षेत्र में आयोजित की गई स्वच्छता गतिविधि के दौरान यहां के नागरिकों ने भी सहयोग किया ।