लक्ष्य तय मेहनत करो, आगे बढ़ो- डॉ. सोनी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भावुक नहीं संवेदनशील बनो, अपने लक्ष्य को दिमाग में रखते हुए मेहनत करो, सफलता अवश्य मिलेगी और माता-पिता का प्रेम और अच्छी सीख ही तुम्हें असली मुकाम तक लेकर जाएगा। यह बात जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में आई बालिकाओं को संबोधित करते हुए कही। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन में आयोजित समारोह को समुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि बेटी को वरदान मानिए, उसे खूब पढ़ाई और प्रगति की राह पर आगे बढाइए ताकि वह हमारा अभिमान बन सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति मीतू बोथरा ने कहा कि बेटियां किसी भी दृष्टिकोण से कम नहीं है, पढ़-लिखकर अपने देश और समाज का नाम रोशन करे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि नवरात्र के पर्व पर अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस का होना अपने आप मे दुर्गा मां की पूजा है। बालिकाओं को पढ लिखकर देश समाज और अपने गाव का नाम रोशन करना चाहिये ।। उपनिदेशक महिला अधिकारिता जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बच्चियों को चेतन मन से सजग रहकर अपने लक्ष्य प्राप्ति तक रूकना नहीं चाहिए। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बस्तीराम सांगवा ने आये हुए सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे जिले के अलग अलग कोने से आयी छात्राओ को समग्र शिक्षा अभियान की ओर से 100 प्रतिभावान बालिकाओं को प्रमाण पत्र व मोमेन्टो द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम अधिकारी पवन मांजू ने बताया कि शिक्षा,विज्ञान, संगीत,नृत्य व सामाजिक सरोकार व खेल के क्षेत्र में जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिका इसमें शामिल हुई जिनको समग्र शिक्षा की और टी शर्ट व कैप दी गई । इस मौके पर रतन बहन की बालिकाओ ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। स्वागत गीत विवेकानंद मॉडल स्कूल बालवा ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर नेशनल प्लेयर अंजू प्रजापत, नेशनल कब्ड्डी प्लेयर कविता सारण ,माडल जायल की दिपाली राठोङ ,मरियम शेख ,आरती गहलोत ने अपनी सफलता की कहानियां बताई। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही, व्याख्याता नेमीचद फिङोदा ,प्रेमचन्द सांखला,मानमल सारस्वत,रमेश नाथ ,ओमप्रकाश सियोल ,सुरेश पारीक ,विरेन्द्र प्रताप भाटी ,महावीर काला ,संतोष मांजू ,सुमित्रा, मंजू शर्मा सहित अलग अलग ब्लाक से आये ब्लाक प्रभारी उपस्थित थे। मंच संचालन मांगीलाल देवड़ा ने किया।