स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन कर दी रोजगार संबंधी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में संचालित राजीविका परियोजना द्वारा स्वयं सहायता समूहों की जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका नागौर व टीम द्वारा नागौर ब्लॉक के अलाय गांव में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें मृदुल सिंह (IAS) अधिकारी द्वारा महिलाओं से वार्तालाप करते हुए उनकी आर्थिक व सामाजिक समस्याओं व रोजगार के अवसर पर चर्चा की गई। वार्तालाप अनुसार पाया गया कि राजीविका से जुड़ी गरीब वर्ग की महिलाओं के परिवारों को सुलभ शौचालय, विधवा पेशन, पालनहार योजना आदि का लाभ नहीं मिला पा रहा है। जिनके लिये तुरन्त प्रभाव से मृदुल सिंह (IAS) द्वारा अलाय ग्रामसेवक को एस. डी. एम नागौर द्वारा पत्र जारी करवाकर महिलाओं को लाभाविन्त करने के निर्देश दिये तथा महिलाओं को आश्वस्त किया कि उन्हें समूहों से जोड़कर अपने रोजगार के साधन व सामाजिक समस्याओं के निवारण हेतु परियोजना से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।