15 अक्टूबर 2021 को जिला कार्यालय में मनाया गया “राजस्व दिवस“

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार गत वर्ष 2020 से हर वर्ष 15 अक्टूबर को “राजस्व दिवस“ आयोजित किया जाना है। जिसके क्रम में इस वर्ष दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को जिला स्तर पर “राजस्व दिवस“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुलदीप, तहसीलदार कुचामन, कुलदीप भाटी, नायब तहसीलदार निम्बीजोधा, तहसील लाडनूं डूंगरसिंह भाटी, सहायक प्रषासनिक अधिकारी, कलक्ट्रेट नागौर, सरोज जांगू, पटवारी, कलक्ट्रेट (भू0अ0), नागौर, अमरसिंह, सहायक राजस्व लेखाधिकारी-2 कलक्ट्रेट नागौर, हनुमानराम गारु, भू-अ0नि0, वृत भदाणा, तहसील नागौर, अर्जुनराम केरापा, पटवारी, प0म0 मानासर, तहसील नागौर, अन्नाराम मण्डा, भू-अ0नि0, वृत कुचेरा, तहसील मूण्डवा, रामविलास, पटवारी, प0म0 मूण्डवा, तहसील मूण्डवा, बीरमाराम, भू-अ0नि0, वृत तांतवास, तहसील खींवसर, बनवारीलाल, पटवारी, प0म0 गुढाभगवानदास, तहसील खींवसर, रामदीन डिडेल, लिव रिजर्व, भू-अ0नि0, तहसील जायल, हुक्माराम पटवारी, प0म0 ढेहरी, तहसील जायल, छोटाराम भंवरिया, भू-अ0नि0, वृत मौकलपुर, तहसील मेड़ता, सौरव चौधरी, पटवारी, प0म0 कात्यासनी, तहसील मेड़ता, श्रवणसिंह राजपुरोहित, भू-अ0नि0, वृत बड़ायली, तहसील रियांबड़ी, प्रियदर्षी पचार पटवारी, प0म0 आलनियावास, तहसील रियांबड़ी, रामनारायण जांगीड़, भू-अ0नि0, वृत सांजू, तहसील डेगाना, तुलछीराम खिलेरी, पटवारी, प0म0 जालसुखुर्द, तहसील डेगाना, मूलचंद डूकिया, ऑफिस कानूगो, तहसील डीडवाना, नीरज गहलेत, रिसोर्स परसन, तहसील डीडवाना, राजेन्द्रसिंह, भू-अ0नि0, वृत निम्बीजोधा, तहसील लाडनूं, लादुसिंह पटवारी, प0म0 जसवंतगढ, तहसील लाडनूं, हेमाराम चौधरी, भू-अ0नि0, वृत बड़ू, तहसील परबतसर, रामपाल मीना, पटवारी, प0म0 भड़सिया, तहसील परबतसर, मांगीलाल शर्मा, भू-अ0नि0, वृत गैलासर, तहसील मकराना, अषोककुमार सैनी, पटवारी, प0म0 चाण्डी, तहसील मकराना, राजेन्दसिंह, भू-अ0नि0, वृत नगवाड़ा, तहसील नावां, तेजसिंह शैखावत, पटवारी, प0म0 चौसला, तहसील नावां, नागरमल शेषमा, भू-अ0नि0, वृत चितावा, तहसील कुचामन, नरेन्द्रकुमार बिजारणिया, पटवारी, प0म0 अड़कसर, तहसील कुचामन द्वारा राजस्व विभाग में अपने कर्तव्यों की निष्ठापूर्ण पालना करते हुए राजस्व कार्या में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला कलक्टेर, नागौर द्वारा इन्हें प्रषस्ति-पत्र प्रदान किये। ताकि जिन अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा अपने कर्तव्यों की निष्ठापूर्वक पालना की जाती है, उनका उत्सार्वधन हो सके।
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला कलक्टेर, नागौर ने इस अवसर पर बताया कि समस्त राजस्व अधिकारी/कार्मिकों को अपनी पूर्ण मेहनत एवं पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करना चाहिए एवं अपने पद की गरिमा बनाये रखना चाहिये। ताकि आमजन के राजस्व कार्य समय पर हो सके। आमजन के राजस्व कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाषत नहीं होगी। श्री सोनी ने यह भी संबोधन किया कि “राजस्व दिवस“ के दिन राजस्व कार्मिकों/अधिकारियों द्वारा कुछ नया करने के लिये संकल्पित होना चाहिये। श्री मोहनलाल खटनवालिया अति. जिला कलक्टर नागौर एवं रामजस विश्नोई, सहायक कलक्टर (मु), नागौर, द्वारा भी प्रबोधन करते हुये राजस्व कार्यों को समयबद्ध रुप से पूर्ण करने हेतु कहा गया। बुधराज दहिया सेवानिवृत, तहसीलदार भू-अभिलेख, राधाकिषन निम्बड़ सहायक सदर काननूनगो, बंकटलाल शर्मा सहायक राजस्व लेखा अधिकारी, रुपराज भाकल ए.एस.के., श्रवणकुमार खुड़खुड़िया लिव रिजर्व भू0अ0नि0, चंचल तेजी पटवारी कलक्ट्रेट नागौर, नृसिंह चारण का. व्यवस्थार्थ नायब तहसीलदार, राजेन्द्र ईनाणिया भू0अ0नि0, बुधाराम जाजड़ा, सियाराम जाखड़, अन्नाराम लवाईच पटवारी तहसील नागौर एवं जिला एवं कलक्ट्रेट के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर कपिल देव षर्मा, डी.आर.पी. कलक्ट्रेट, (भू0अ0), नागौर, द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉर्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम ;क्प्स्त्डच्द्ध के बारे में बताया कि जिले की समस्त 13 तहसीलों का राजस्व रिकार्ड ऑनलाईन हो चुका है। शर्मा ने यह भी बताया कि ऑनलाईन तहसीलों में आम काष्तकार घर बैठे जमाबंदी एवं गिरवदारी नकल ऑनलाईन ई-साईन (सत्यापित कॉपी) प्राप्त कर सकते है। काष्तकार द्वारा प्रस्तुत ई-साईन राजस्व रिकार्ड किसी भी प्रकार के कार्यालय/न्यायालय में मान्य होंगे। ऑनलाईन तहसीलों में पटवारी से राजस्व रिकार्ड (जमाबन्दी, गिरदावरी) नकल लेने की आवश्यकता नहीं रखते हुये काष्तकार सत्यापित राजस्व रिकार्ड प्रस्तुत करने हेतु ई-साईन युक्त राजस्व रिकार्ड निर्धारित शुल्क के साथ अपना खाता वैबसाईट ंचदांंजंण्तंरण्दपबण्पद एवं धरा एप्प से या ई-मित्र से प्राप्त कर सकते हैं एवं केवल देखने के लिये (बिना सत्यापित कॉपी) बिना किसी षुल्क प्राप्त कर सकते है। खेत खसरा नक्षा भी ऑनलाईन किये जा चुके है, लेकिन ई-साईन कार्य प्रक्रियाधीन है, जिनको अभी केवल जानकारी के लिये ऑनलाईन (बिना सत्यापित कॉपी) प्राप्त किये जा सकते। ऑनलाईन तहसीलों में नामान्तरकरण भी ऑनालईन ही दर्ज हो रहे है। जिसके फलस्परुप काष्तकार अपना खाता वैबसाईट पर नामान्तरकरण/म्यूटेशन के लिये आवेदन भी कर सकते हैं। इस प्रकार आमजन काश्तकार को राजस्व रिकार्ड नकल/नामान्तकरण के लिये भटकने की आवष्यकता नहीं रही है।