डेहरू गांव के काश्तकारों की ऑनलाइन गिरदावरी में गड़बड़ी के मामले पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लिया संज्ञान
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। डेहरू गांव की ऑनलाइन गिरदावरी में गड़बड़ी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उक्त मामले में संज्ञान लिया। जिला कलक्टर के निर्देशों पर तहसीलदार मूंडवा पेमाराम ने एक स्वतंत्र जांच दल गठित कर उक्त प्रकरण में भौतिक सत्यापन करवाया और जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई भी की।
मूंडवा के तहसीलदार पेमाराम ने बताया कि डेहरू गांव के खेतों की ऑनलाइन गिरदावरी में गड़बड़ी की शिकायत के मामले में जिला कलक्टर के निर्देशों पर नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन की अध्यक्षता में दो भू अभिलेख निरीक्षक और तीन पटवारीगण जांच दल गठित किया गया। नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन ने अपने जांच दल के साथ डेहरू गांव के किसानों द्वारा गिरदावरी में गड़बड़ी को लेकर की गई शिकायत का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान मौके पर ही ऑनलाइन गिरदावरी में गड़बड़ी को लेकर 23 किसानों ने अपने परिवाद दिए जिनमें से रेंडमली खसरों का चयन करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया और जांच के दौरान बोई गई फसल और गिरदावरी में ऑनलाइन चढ़ाई गई फसल में अंतर पाया गया। तहसीलदार मूंडवा पेमाराम ने बताया कि जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर पटवारी हल्का डेहरू तथा भू अभिलेख निरीक्षक शीलगांव को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है । साथ ही साथ काश्तकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन गिरदावरी में हुई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए दो पटवारियों की टीम कर दिया गया। उक्त टीम को आगामी पांच दिन की अवधि में यह कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं।