विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास सोमवार 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे नागौर पहुंचेंगे। आयोग के अध्यक्ष व्यास सर्किट हाउस में दोपहर 12.30 बजे आयोग में लंबित प्रकरणों के संबंध में बैठक लेंगे। इसके बाद व्यास दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे।