24 लंबित प्रकरणों में से अधिकारियों से मिली रिपोर्ट पर 12 का निस्तारण : राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास नागौर आए

मानवाधिकार आयोग से आए प्रकरणों की समयबद्ध जांच करवाकर निस्तारित करेंः- न्यायमूर्ति व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास सोमवार को नागौर आए। यहां सर्किट हाउस पहुंचने पर न्यायमूर्ति व्यास को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने यहां मानवाधिकार आयोग में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानवाधिकार आयोग में दर्ज प्रकरण जो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को भेजे जाते हैं, उनमें समयबद्ध जांच करते हुए निस्तारण कर पालना रिपोर्ट भिजवाई जाए। मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने 24 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए 12 का निस्तारण किया। शेष बारह प्रकरणों में आयोग अध्यक्ष ने जांच में वांछित प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ परिवादी की प्रतिक्रिया चाही है। न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास की बैठक में राज्य मानवाधिकार आयोेग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित, जिला परिषद के सीईओ हीरालाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।