रेलवे स्टेशन पर एकत्रित किया सिंगल यूज प्लास्टिक, यात्रियों व रेलवे कार्मिकों को बांटी कपडे़ की थैलियां, पॉलीथिन मुक्त राष्ट्र का दिया संदेश,
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र एवं इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों, बीएसएफ के जवानों, एनसीसी कैडेट्स, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सिंगल का योगदान रहा। सामाजिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की शासी इकाई के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सैन भी पहुंचे।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्त शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, इसी के तहत सोमवार को आयोजित कार्यक्रमों व गतिविधियों में नेहरू युवा केन्द्र की शासी इकाई के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां नागौर रेलवे स्टेशन पहुंचें शासी इकाई के सदस्य सैन का नेहरू युवा केन्द्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा ने स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बताया कि सरकार के स्वच्छ भारत कार्यक्रम का उद्धेश्य सिर्फ स्वच्छता जागरूकता लाना ही बल्कि इसमें जनसहभागिता को भी बढ़ाना है। सभी राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दें। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों को मास्क बांटते हुए सैन ने अपील की कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है व सतर्कता बनाए रखनी है।
कार्यक्रम के दौरान इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलवे कार्मिकों को कपड़े की थैलियां भी बांटी गईं। इस दौरान सोसायटी के चैयरमेन रामप्रकाश मिर्धा ने आमजन से प्लास्टिक से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि प्लास्टिक की जगह घर निर्मित कपडे़ की थैली का उपयोग करें। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने स्टेशन से सिंगल यूज प्लॉस्टिक को एकत्रित करने के साथ-साथ यहां यात्रियों व रेलवे स्टॉफ से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने तथा स्वच्छता का पालन करने की अपील की गई। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाक द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी नागौर के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा, सोसायटी के सचिव मिट्ठूराम ढाका, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की गवर्निंग कौंसिल सदस्य व उपभोक्ता आयोग सदस्य बलवीर खुडखुडिया, आर एस एस सह कार्यवाह मनीष शर्मा, उपभोक्ता आयोग के कैलाशचंद्र पारीक, रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य भंवरलाल गोदारा व सुगन मेहता ने स्वच्छता को लेकर संदेश दिया। इस दौरान युवा केन्द्र के स्वयंसेवक, बीएसएफ जवान, एनसीसी के स्वयंसेवक रेलवे अधिकारी व कर्मचारी, सोसायटी सदस्य मौजूद रहे।