विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक आयोजित होने वाले पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कैम्पेन के तहत आज दिनंक 21.10.2021 को मेडता क्षेत्र के ग्राम कात्यासनी, जसनगर, सुरपुरा, जंगलियो की ढाणी भंवाल, डुकिया, रोहिसा, बडायली, किरो की ढाणी, झिंटिया, जडाउ, चावण्डिया, पांचडोलिया, जीण माता कॉलोनी मेडता आदि मं विधिक जागरूकता शिविरो का आयोजन किया गया। शिविरों मे श्रीमती नीरजा दाधीच, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता ने आमजन को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, कन्या भू्रण हत्या, दहेज अधिनियम, पोक्सो एक्ट, निःशुल्क विधिक सहायता, वरिष्ठ नागरिको को मिलने वाले अधिकारो, आदि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आमजन मे रालसा व नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओ आदि के पैम्पलेट वितरित कर भी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जीण माता कॉलोनी, जंगलियो की ढाणी जसनगर मे डोर टु डोर के तहत घर-घर जाकर भी पैम्पलेट वितरित कर आजमन को विधिक जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविरो मे श्री रामकिशोर व्यास, सचिव सर्वोदय सेवा संस्थान, रामकरण चोयल, बलवीर आदि मौजूद रहे।