राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के संबंध में वेबिनार का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत शासी संगठन, नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर द्वारा आज राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के संबंध में वेबिनार का आयोजन हुआ जिसमें केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व समस्त जिले के युवा मंडल सदस्यों ने भाग लिया। केंद्र की युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया कि वेबिनार का मुख्य उद्देश्य राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में नागौर जिले के अधिक से अधिक पंजीयन करवाना है। वेबिनार में जिला खेल अधिकारी भवर राम सियाक ने कहा कि नागौर में खेल के क्षेत्र में युवाओं की रुचि बहुत अच्छी है, यहां के युवाओं में खेलो को लेकर जो उत्साह है. हमें सभी ग्रामवासियों को ग्रामीण ओलंपिक के लिए अधिक से अधिक जागरूक व प्रेरित करना है ताकि पूरे राजस्थान में नागौर श्रेष्ठ स्थान पर रहे। पंजीयन की आखिरी तारीख का इंतजार ना करें और पहले ही अपना पंजीयन करवाएं। साथ ही खेल अधिकारी ने कहा कि पंजीयन के संबंध में खेल विभाग, ग्राम पंचायत सभी आपके साथ है व पूरा सहयोग करेंगे। वेबिनार के अंत में जिला युवा अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।