7 हजार 82 अभ्यर्थियों ने दी पटवार परीक्षा
जिला मुख्यालय पर 19 केन्द्रों पर हुई पटवार परीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान पटवार परीक्षा-2021 के पहले दो चरण शनिवार, 23 अक्टूबर को आयोजित हुए। पहले दो चरणों में कुल 12 हजार 336 अभ्यर्थियों में से 7 हजार 82 ने पटवारी बनने के लिए इम्तिहान दिया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की मॉनिटरिंग में आयोजित हुई पटवार परीक्षा के पहले दो चरण शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। जिला मुख्यालय पर यह परीक्षा कुल 19 केन्द्रों पर आयोजित हुई। पहले चरण की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तथा दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित हुई। पहले दिन दो चरणों में आयोजित पटवार परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों में से 57.40 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने पटवार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक के साथ सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम बख्तसागर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राठौड़ी कुआं, विजयानंद सुरिश्वर जैन विद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी तथा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, बासनी में निर्धारित पटवार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जिला कलक्टर ने रोडवेज के नागौर आगार के केन्द्रीय बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण कर वहां पटवार परीक्षा देकर आए अभ्यर्थियों की बसों से रवानगी व्यवस्था का जायजा लिया।
वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने भी जिला मुख्यालय पर माडी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय सहित तीन पटवार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में पटवार परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर माकूल सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्ण अनुशासन के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाई गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बताया कि राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जा रही राजस्थान पटवार परीक्षा-2021 का तीसरा व चौथा चरण रविवार, 24 अक्टूबर को आयोजित होगा। जिला मुख्यालय स्थित 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाए जाने वाले राजस्थान पटवार परीक्षा के दोनों चरणों कुल 12 हजार 336 अभ्यर्थी यह इम्तिहान देंगे।
वहीं राज्य सरकार द्वारा पटवार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क व्यवस्था की गई। पटवार परीक्षा के पहले व दूसरे चरण में शामिल होने के लिए नागौर जिले से 24 हजार 165 अभ्यर्थी अन्य जिलों में परीक्षा देने गए। इसी के साथ 24 अक्टूबर को पटवार परीक्षा के तीसरे व चौथे चरण में नागौर जिले से 41 हजार 323 अभ्यर्थी अन्य जिलों में परीक्षा देंगे। नागौर जिले से राज्य के अन्य जिलों में पटवार परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों के लिए रोेडवेज बसों सहित अधिग्रहित की गई निजी बसों में निशुल्क यातायात व्यवस्था की गई।
वहीं नागौर जिला मुख्यालय पर राज्य के अन्य जिलों से पटवार परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए भोजन व ठहराव की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई। तीसरे व चौथे चरण की परीक्षा देने के लिए बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी भोजन व ठहराव की व्यवस्था रहेगी। साथ ही साथ इन अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन चौराहा, बासनी चौराहा तथा माडीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में हैल्थ डेस्क लगाई गई। यह हैल्प डेस्क पटवार परीक्षा के तीसरे व चौथे चरण में आने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए मौजूद रहेगी।