अवैध शराब की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित : जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अवैध शराब की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौंपते हुए जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने लगातार अभियान के रुप में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने पुलिस व आबकारी विभाग को अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाना, राजमार्गों पर स्थित ढाबों की जांच करना, मिथानॉल परिवहन करने वाले टैंकरों की जांच करना, थाना स्तर पर आयोजित सीएलजी बैठकों में अवैध शराब निर्माण रोकथाम को स्थाई एजेण्डा में शामिल करना, बीट प्रभारी द्वारा बीट बुक में अवैध शराब की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही का विवरण अंकित करवाना, दैनिक मजदूरों के प्रवाह वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी करना, अवैध शराब के धंधे में लिप्त आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलना, फील्ड अधिकारियों द्वारा राजस्व अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर सूचनाएं एकत्रित करना, हथकड़ शराब बनाने वाले गांवों में विशेष निगरानी रखना व संयुक्त धावों का आयोजन करना, अवैध शराब के निर्माण में लिप्त परिवारों की सूची सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवाना, राज्य सरकार द्वारा घोषित मुखबिर प्रोत्साहन योजना का प्रचार प्रसार करना तथा मुखबिरों को उचित पारितोषिक दिलवाना, पुलिस अधीक्षक स्तर पर आयोजित अधिकारियों की बैठक में अवैध शराब की रोकथाम को मुख्य एजेण्डा बनाना संबंधी निर्देष दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आबकारी प्रहराधिकारी, आबकारी निरीक्षक व पुलिस थानाधिकारियों को सामंजस्य स्थापित कर संयुक्त धावे आयोजित करने हेतु निर्देशित कर आवष्यक कार्यवाही करें।
इसी प्रकार जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारी को सभी विद्यालयों में समयबद्ध कार्यक्रम रखा जाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाना तथा उनको जागरूक करने संबंधी निर्देष दिए। वहीं डिस्कॉम अधिकारी को विद्युत कनेक्शन का अवैध शराब निर्माण में उपयोग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष देते हुए कहा कि अनुज्ञाधारी प्रासव इकाईयों के प्रासव स्टॉक की समय-समय पर जांच करें तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिथानॉल एंटीडॉटस की उपलब्धता सुनिश्चित करें। डॉ. सोनी ने उद्योग विभाग के अधिकारी को मिथानॉल एवं मिथानॉल आधारित उत्पादों के निर्माताओं व विक्रेताओं को जारी अनुज्ञापत्रों के आधार पर सूचीबद्ध कर जांच करने के निर्देष देते हुए कहा कि अवैध रूप से बिना अनुज्ञापत्र मिथानॉल आधारित उत्पाद (पेण्ट, वार्निश, प्लास्टिक सामान, हेण्ड सेनेटाईजर) का निर्माण करने वाली इकाईयों के विरूद्ध जांच कर आवष्यक कार्यवाही करें तथा समस्त औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक को जिले में नवजीवन योजना में चयनित परिवारों को विभिन्न परिलाभ (स्थाई संरचना निर्माण, कौशल प्रशिक्षण, शिक्षण व्यवस्था) उपलब्ध करवाने तथा आबकारी व पुलिस विभाग से अवैध शराब के धन्धे में लिप्त चयनित जातियों के परिवारों की नवीनतम सूची प्राप्त कर उन्हें लाभांवित किये जाने वाले परिवारों में शामिल करने के निर्देष दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देष देते हुए कहा कि राजमार्गों से होकर गुजरने वाले मिथाईल एल्काहोल के टैंकरों की जांच करें तथा वैध कागजात नहीं पाये जाने पर पुलिस/आबकारी के माध्यम से कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। साथ ही शराब परिवहन करने वाले वाहनों की जांच कर वैध कागजात नहीं पाये जाने पर पुलिस/आबकारी विभाग को सूचित कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएं।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाष चौधरी, षिक्षा विभाग के बस्तीराम सांगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक रामदयाल मांजू तथा आबकारी विभाग व उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।