जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक : ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक पंजीयन हों

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी इसे लेकर चल रही तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने उपखण्ड अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।
प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने गत मंगलवार शाम को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित वीसी वीसी के माध्यम से जिले के सभी एसडीओ, तहसीलदार व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में ग्रामीण ओलंपिक को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर डॉ सोनी ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने तथा खिलाड़ियों को इससे जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश सभी उपखण्ड अधिकारियों को दिए। ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिला कलक्टर ने पंचायत स्तर पर खेल मैदान विकसित करने तथा पूर्व में बने खेल मैदानों में पूर्ण सफाई करवाकर मैदानों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

रात्रि आठ बजे के बाद न खुले शराब की दुकानें, अधिकारी पूर्ण मॉनिटरिंग करें

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आयोजित उपखण्ड अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि जिले में कहीं पर भी रात 8 बजे बाद शराब की दुकानें ना खुले, इसके लिए अधिकारी पूर्ण मॉनिटरिंग करें तथा अवैध शराब को लेकर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाएं। जिला कलक्टर ने आयोजना विभाग के सहायक निदेशक से जनाधार कार्ड पंजीयन एवं आधार सीडिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए नवीन जन आधार कार्ड जारी करने, जन आधार कार्ड में संशोधन करवाने तथा शेष रहे जन आधार कार्ड वितरित करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कृषि विभाग के उप निदेशक से केम्पों में किसानों को लाभांवित करने के संबंध में फीडबेक प्राप्त किया। उन्होंने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने एवं अन्य योजनाओं में आवेदनों के प्राप्त करने तथा उनके निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसी प्रकार आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, रोडवेज विभाग द्वारा अब तक आयोजित हुए शिविरों में किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने, शिविरों में विद्यार्थियों के आधार व जन आधार नामांकन, छात्रवृत्ति आवेदन के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं में संशोधन के प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदनों का समय पर हो निस्तारण

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार योजना सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्तियों के आवेदन सहित अन्य योजनाओं के साथ ही कोरोना सहायता योजना के आवेदन प्राप्त करने एवं उनके निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, विशेष योग्यजन व दिव्यांगजनों को विभिन्न सरकारी योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने सभी एसडीओ को अभियान के तहत एकल नारी योजना में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची शिविरों में चस्पा करने तथा उनका भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने सैनिक कल्याण विभाग के पूर्व सैनिकों को पहचान पत्र देने में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पंचायत राज विभाग, वन विभाग, बिजली निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पीडब्लूडी, सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से भी शिविरों के संबंध में समीक्षा की। कलक्टर ने राजीविका, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से प्रगति समीक्षा कर लोगों को शिविरों में लाभांवित करने, प्राप्त आवेदनों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।