एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाल शोषण मुक्त हो नागौर : बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी

विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। 28 अक्टूबर 2021 को जिला बाल संरक्षण इकाई नागौर बाल कल्याण समिति एवं एक्शन एड यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में नगर परिषद सभागार कुचेरा, नागौर में बाल संरक्षण ,बाल श्रम , समाज में बढ़ती बाल अपराध की घटनाओं पर तथा सरकार द्वारा संचालित बाल विकास की योजनाएं ,सरकार की बाल नीतियों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन श्री तेजपाल जी मिर्धा द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एक्शन एड के रीजनल कोऑर्डिनेटर सुगन मेहता द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य एवं कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया गया

तदोपरांत सहायक निदेशक श्री संजय जी बाल अधिकारिता नागौर द्वारा बाल अधिकार एवं बाल नीति, बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बाल विकास के कार्यक्रमों के बारे में संभागियों से चर्चा की इसके बाद कार्यशाला को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री मनोज जी सोनी द्वारा संबोधित करते हुए बाल अधिकार एवं कानूनी जानकारी के बारे में को अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि बच्चे बाल श्रम एवं अन्य जोखिम के कार्य मैं लगे हो तो हमें उनकी मदद करनी चाहिए तथा सरकार की भूमिका पर विस्तृत रूप से संभागीय को जानकारी दी गई और उनके द्वारा कहा गया कि नागौर जिले में इसी तरह से बाल श्रम मुक्त नागौर के लिए हमें प्रयास करने चाहिए कार्यशाला के दौरान नगर पालिका कुचेरा के चेयरमैन तेजपाल जी द्वारा भी कुचेरा को बाल श्रम मुक्त बनाना एवं प्रत्येक वार्ड में बाल श्रम उन्मूलन के लिए समिति का गठन कर कार्य करने की योजना पर चर्चा की गई कार्यक्रम में बाल कल्याण अधिकारी थाना कुचेरा महेश कुमार ,बाल अधिकारिता विभाग से प्रोटेक्शन ऑफिसर डॉक्टर लक्ष्मण कुमार माली जी, राहुल दवे जी एकीकृत बाल विकास परियोजना से सरिता , मानव तस्करी यूनिट से बंसी लाल जी,नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्षुल पटेल एवं विभिन्न बाल संरक्षण समितियों के सदस्यगण पार्षद एवं बाल कल्याण कार्यक्रमों से जुड़े कार्मिकों ने भाग लिया कार्यशाला के संभागीय का अधिशासी अभियंता रजनीश जी चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड के रीजनल कोऑर्डिनेटर सुगन मेहता द्वारा किया गया तथा बाल शोषण मुक्त नागौर के लिए आगामी रूपरेखा तैयार की गई