प्रशासन शहरो के संग अभियान को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक

विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से जिले के सभी निकाय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर डॉ सोनी ने नगरपरिषद व सभी नगरपालिका अधिकारियों से अब तक आयोजित हुए केम्पों की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी वार्डों में जन आधार कार्ड पंजीयन एवं आधार सीडिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए नवीन जन आधार कार्ड जारी करने, जन आधार कार्ड में संशोधन करवाने तथा शेष रहे जन आधार कार्ड वितरित करवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार नगरपरिषद आयुक्त को आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, रोडवेज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने सभी नगर पालिकाओं में अभियान के तहत कृषि भूमि रूपांतरण, स्टेट ग्रांट के पट्टे व आवासीय पट्टे जारी करने के निर्देश देते हुए सरकारी कार्यालयों के पट्टे जारी करने के लिए आवेदन लेने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि पूर्व में जारी पट्टो का भी निस्तारण किया जाएं।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को दीपावली पर्व को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ सोनी ने कहा कि शहर में बाजार की सजावट सहित विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां एवं हुनर का प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों व आम लोगों को प्रोत्साहित करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने दीपावली पर्व की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा करते हुए शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, बिजली सप्लाई एवं सार्वजनिक स्थानों पर डेकोरेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।