विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यशाला आयोजित की गई। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर की अध्यक्षता करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से जुड़े विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन दें। कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर सत्येन्द्र पालीवाल ने कन्या भु्रण हत्या विरोध से अपनी बात शुरू करते हुए पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भु्रण जांच अथवा लिंग परीक्षण रोकने के लिए मुखबिर योजना भी संचालित की जा रही है। इस योजना का गांव ढाणी तक पूरा प्रचार किया जाए तो सफलतम परिणाम सामने आएंगे।
जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने मुखबिर योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए इससे जुड़े पेम्फलेट आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अपने घरों के बाहर चस्पा करने की सीख दी। उज्जवल ने बताया कि मुखबिर योजना के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बेटियों के संरक्षण और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी पूरा प्रचार-प्रसार किया जाए।
कार्यशाला को बीपीएम प्रेमप्रकाश, ब्लॉक आशा समन्वयक प्रमिला चारण, ब्लॉक नोडल अधिकारी मनोज व्यास आदि ने भी विचार व्यक्त किए।