राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में खिलाड़ियों के पंजीयन में लाए प्रगति : अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

File Photo : Dr. Jitendra Kumar Soni (D.M. Nagaur)

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर नागौर जिला प्रशासन की ओर से पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार निरंतर ली जा रही बैठकों में खिलाड़ियों के पंजीयन और खेल मैदानों के विकास को लेकर प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की जा रही है। इसी के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने शुक्रवार को भी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में खिलाड़ियों के पंजीयन रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक ली। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया ने निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक राजस्व गांव पर न्यूनतम 112 खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में अब तक नागौर जिले के 54 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस प्रगति रिपोर्ट की ब्लॉकवार समीक्षा की और कम प्रगति रिपोर्ट वाले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को काम के प्रगति गंभीरता रखने के निर्देश दिए। साथ ही कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निवासित छात्राओं की पंजीयन रिपोर्ट भी निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार पूरी करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एडीपीसी समसा को निर्देश दिए हैं। खटनावलिया ने भारत स्काउट एवं गाइड तथा नेहरू युवा केन्द्र को भी ग्रामीण ओलंपिक में खिलाड़ियों के पंजीयन संबंधी निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने में हर संभव सहयोग के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नेहरू युवा केन्द्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा , सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, भारत स्काउट एवं गाइड व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि मौजूद रहे।