विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी शुक्रवार को मौलासर पंचायत समिति की आकोदा ग्राम पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत आकोदा में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों से संवाद किया और उनके अभाव- अभियोग सुने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर में निरीक्षण के दौरान सबसे पहले यहां विभिन्न विभागों की ओर लगाई गई स्टालों पर मौजूद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व इससे जुड़ी प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली. इसके इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्मिक से दिव्यांग जनों व वरिष्ठ नागरिकों के रोडवेज पास के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली. जिला कलेक्टर ने रोडवेज के कार्मिक को ग्राम पंचायत क्षेत्र आकोदा के सभी पात्र ग्रामीणों को रोडवेज पास बना कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए. शिविर के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
शिविर के दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यहां मौजूद विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों से भी बातचीत की तथा उन्हें सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा और आमजन को इनसे लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क, तहसीलदार कमलदीप पूनिया व विकास अधिकारी मौजूद रहे.