प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति रिपोर्ट पर भी की समीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार ने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मूल भावना के साथ प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान संचालित किया है। इस अभियान के तहत हमारे नागौर जिले में लगाए जा रहे शिविरों में यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां आने वाले हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। यह निर्देश सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग के तहत नागौर जिले में निर्धारित तिथि पर लगने वाले शिविरों में सभी विभाग आम आदमी को उसकी पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम करें। साथ ही अभियान के तहत आयोजित शिविरों में परिवेदना लेकर आए व्यक्ति की समस्या का भी यथोचित समाधान किया जाए।
जिला कलक्टर ने उप रजिस्ट्रार सहकारिता को निर्देश दिए कि पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों का भौतिक सत्यापन करवाकर इसकी प्रगति रिपोर्ट अपडेट की जाए। डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले श्रमिकों में से जिनका श्रमिक कार्ड नहीं बना है, उनका श्रमिक कार्ड बनाया जाए ताकि उन्हें सरकार द्वारा संचालित श्रमिक कल्याण की योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता सानिवि को निर्देश दिए कि जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम किया जाए।
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। किसान के खेत में मृदा सैंपल लेने तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि इसमें प्राप्त प्रगति को निरंतर बनाए रखें तथा किसानों को एनपीके व एसएसपी की उपयोगिता के बारे में जागरूक करें।
राजस्थान पथ परिवहन निगम की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आगार प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान में लगे रहे शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के रोडवेज पास बनाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर ने वन संरक्षण एवं वन विकास की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा करते हुए जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में वनारक्षित क्षेत्रों में इको ट्रेल बनाई जाए। जिले में जहां भी वन भूमि के अतिक्रमण हो रखे हैं, उन्हें हटाया जाए और इसकी प्र्रगति रिपोर्ट को अपडेट किया जाए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने विभागीय सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि दिव्यांग विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए सुखद दाम्पत्य योजना तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आशातीत प्र्रगति लाई जाए। डॉ. सोनी ने पालनहार योजना की भी समीक्षा की।
बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, खनन, परिवहन, रोडवेज, पेयजल, विद्युत, वन विभाग, उद्योग, रोजगार, डीओआईटी, रसद सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, प्रशिक्षु आईएएस मृदुलसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, एडीपीसी समसा बस्तीराम सांगवा, जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया, उप रजिस्ट्रार सहकारिता जयपाल गोदारा व जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक, रोडवेज की आगार प्रबंधक उषा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।