सरकारी कार्मिकों से योजनाओं के बारे में पूछा, प्रगति रिपोर्ट ली
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सोमवार को मकराना उपखण्ड क्षेत्र के आसरवा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मकराना उपखण्ड क्षेत्र की आसरवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों से मायड़ भाषा में संवाद किया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना तथा रोडवेज पास संबंधी सुविधाओं के बारे में पूछा और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आए लोगों की पात्रता के आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीण महिलाओं से बातचीत की और उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यहां मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ उनकी प्रगति रिपोर्ट भी पूछी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।