जिला स्टेडियम में वॉक वे का निर्माण शुरू : 30 लाख रूपए की लागत से बनेगा वॉक वे

विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। नागौर के राजकीय जिला स्टेडियम को मॉडल स्टेडियम बनाने की मुहिम में यहां का प्रबंधन एक कदम आगे बढ़ चुका है। पहले जिम एण्ड फिटनेस सेंटर और अब वॉक वे का निर्माण। करीब डेढ़ किलोमीटर की लंबाई वाले इस वॉक वे पर नागौर के आमजन मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करेंगे। नागौर जिला स्टेडियम विकास समिति की मॉनिटरिंग में कार्यकारी एंजेसी सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय के राजकीय स्टेडियम में वॉक वे का निर्माण शुरू कर दिया गया। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि इस वॉक वे पर 30 लाख रूपए की लागत आएगी।उक्त वॉक वे निर्माण के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की प्रेरणा से 10 लाख रूपए जेके सीमेंट वकर्स, गोटन, 10 लाख रूपए समाजसेवी अशोक समदड़िया तथा छह लाख रूपए की राशि लाइम मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन, जोधपुर की ओर से नागौर जिला स्टेडियम विकास समिति को मुहैया करवाए गए है। सियाक ने बताया कि इस सिंडर वॉक वे का बहुउद्धेश्यीय उपयोग होगा। भविष्य में जब भी लंबी दूरी की दौड़ व क्रांस कंट्री दौड़ करवाई जाएगी, उस समय यह वॉक वे काम आएगा।