विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोषाधिकारी नागौर श्री जगदीश प्रसाद ने बताया की वित्त विभाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी उपलब्ध बजट से संबंधित बिल आॅनलाइन भिजवाया जाना सुनिश्चित करं ताकि मार्च अंतिम कार्य दिवस में अनावश्यक विलम्ब न हो। कोषागार द्वारा बिल आॅनलाइन 31 मार्च सायं 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी, कार्यालय के रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, ई-एडवाइस बनाकर तुरंत कोषालय भिजवाये तथा वित्तीय वर्ष 20-21 से जिन बिलों में जीएसटी कटौती की है वे बिल कोषालय (जीएसटी भुगतान) नहीं भेजे है, तुरंत संबंधित कोष एवं उपकोष को आॅनलाइन भिजवाये अन्यथा जिम्मेदारी आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी। रिजेक्टड ट्रांजेक्शन पे-मैनेजर पर देखा जा सकता है।