ग्रामीण ओलंपिक हेतु कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को हो शत-प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण : पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित

विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रकुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलां मं भाग लेने हेतु जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयां के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाना है। वहीं विद्यार्थियं के अभिभावक तथा आमजन भी ऑनलाईन पंजीकरण करवाकर खेलां में हिस्सा ले सकेगें। उन्हांने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021 तक बढ़ाई गई है।
लक्ष्य के मुताबिक पंजीकरण नहीं होने पर सीडीईओ शर्मा ने जिले के समस्त प्रधानाचार्य व पीईईओ को क्षेत्राधीन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण करवाने तथा पंजीकरण में किसी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वहीं समस्त सीबीईओ को ब्लॉक के कुल नामांकन के आधार पर पंजीकरण की अद्यतन स्थिति की प्रतिदिन सघन मॉनिटरिंग करते हुए शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।