नावां व गोविन्दी क्षेत्र में नमक इकाईयों का निरीक्षण : सात नमक इकाईयों को पर्यावरण नियमों की पालना नहीं करते हुए पाए जाने पर नोटिस
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नावां क्षेत्र में नमक इकाईयों से होने वाले प्रदुषण की रोकथाम को लेकर राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण मंडल व साल्ट इंस्पेक्टर की बैठक ली। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में रीजनल ऑफिसर, प्रदुषण नियंत्रण मंडल को निर्देश दिए कि नावां क्षेत्र की राजास एवं गोविन्दी एरिया का निरीक्षण कर यहां पर्यावरण संरक्षण नियमों की पालना नहीं करने वाली नमक इकाईयों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर के निर्देशों पर राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय, नागौर के अधिकारी ने नौ नवम्बर को राजास व गोविन्दी क्षेत्र की आठ नमक इकाईयों का निरीक्षण किया। प्रदुषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक नमक इकाई की प्लांट एण्ड मशीनरी हटी हुई पाई गई एवं सात इकाईयों को पर्यावरण नियमों की उल्लघंन करते हुए पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं। सभी नमक इकाईयों को प्रदुषण की रोकथाम के लिए प्रभावी टैक्नोलॉजी बैग फिल्टर लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पर्यावरण नियमों की पालना नहीं किए जाने वाली औद्योगिक इकाईयों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती रहेगी।