ग्रामीण ओलंपिक के लिए पंजीयन का आंकड़ा एक लाख 13 हजार से पार आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक ग्रामीण ओलंपिक आयोजित की जाएंगी। इस ग्रामीण ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों का पंजीयन किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 15 नवम्बर रखी गई है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ग्रामीण ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि नागौर जिले में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के लिए अब तक 01 लाख 13 हजार से अधिक खिलाड़ी अपना पंजीयन करवा चुके हैं। ग्रामीण ओलंपिक में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है। इच्छुक खिलाड़ी इस ग्रामीण ओलंपिक में भाग लेने के लिए इसके पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। ग्रामीण ओलंपिक के सफल आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ को प्रभारी बनाया गया है। एडीईओ मोहनलाल चौधरी प्रतिदिन संबंधित सीबीईओ व पीईईओ से ग्रामीण ओलंपिक के पंजीयन को लेकर निरंतर फीडबैक ले रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदानों की व्यवस्था किए जाने के लिए चल रहे कार्य की मॉनिटरिंग संबंधित पंचायत समिति विकास अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के मार्गदर्शन में कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कब्ड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिस बॉल क्रिकेट, शूटिंग बॉल तथा वालीबॉल की प्रतियोगिता होगी।