जिले के सभी 2511 मतदान केन्द्रों पर 14 को लगेगा एक दिवसीय कैम्प : मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत रविवार, 14 नवम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर एक दिवसीय कैम्प आयाजित किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारियों को दिषा-निर्देष जारी किए हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देषानुसार रविवार, 14 नवम्बर को जिले के 2511 मतदान केन्द्रों पर एक दिवसीय कैम्प आयोजित किया जाएंगे। इस दौरान सभी बीएलओ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुबह 9ः30 बजे से शाम छह बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस एक दिवसीय कैम्प के माध्यम से बीएलओ को अपने क्षेत्र के सभी नए मतदाता/योग्य अपंजीकृत मतदाताओं का शत प्रतिषत नामांकन किए जाने के निर्देष दिए गए हैं। विषेष रूप से 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण किया जाना सुनिष्चित करना है। साथ ही साथ जिन विधानसभाओं में लिंगानुपात भिन्नता बहुत अधिक है, उन विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए हैं.