ग्राम सभाओं में हुआ मतदाता सूचियों का पठन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में दिनांक 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मतदाता सूचियों को अपडेट करनपे हेतु दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने का विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार, 13 नवम्बर को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देषानुसार आयोजित की गई इन ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन किया गया। मतदाता सूचियों के पठन के साथ-साथ पंजीकरण संषोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन भी प्राप्त किए गए। इन ग्राम सभाओं के आयोजन का उद्धेष्य शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों, जिनकी आयु दिनांक 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो का पंजीकरण, मृत एवं हस्तान्तरित मतदाताओं के नाम हटाना, नाम एवं आयु आदि में संशोधन की आवश्यकता होने पर संशोधन किया जाना अर्थात मतदाता सूचियों को साफ सुथरा एवं त्रुटिरहित बनाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनी के निर्देषानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने इन ग्रामसभाओं के आयोजन की जिला स्तर से मॉनिटरिंग की। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने इन ग्राम सभाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की और उन्हें दिषा-निर्देष दिए।