विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में रखी किताबों की जानकारी को ऑनलाइन करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम के निर्देशन में प्रगति पर है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 10150 पुस्तकों का रिकॉर्ड संग्रहित कर, उन्हें नागौर जिला एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया गया है। पाठक इसके लिए जिला एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर नागौर लाइब्रेरी सेक्शन में राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी ले सकते है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गत दिनों भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के गांधी चौक स्थित सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने अलमारियों में रखी पुरानी व दुर्लभ पुस्तकों की सही देखभाल करने व यहां आने वाले सदस्य पाठकों को इसके बारे में जानकारी देने और रूचि दिखाने पर पुस्तक पढ़ने के लिए ईश्यु करने के निर्देश दिए थे। जिला कलक्टर ने पुस्तकालय अध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में संपर्क करें और सभी किताबों का रिकाॅर्ड संग्रहित कर उन्हें नागौर जिला एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन करवाए, इसी कड़ी में पुस्तकों को ऑनलाइन करने का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए नागौर लाइब्रेरी के नाम से वेबसाइट पर एक अलग लाॅगइन भी दिया गया है। डाॅ. सोनी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम को इस कार्य की पूरी माॅनिटरिंग करने व मासिक बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। पुस्तकों के ऑनलाइन होने से जिले सहित प्रदेश भर के पाठकों को लाभ मिलेगा।