प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में लाएं प्रगति : राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दिए निर्देश

प्रशासन गांवों के संग अभियान व जल जीवन मिशन के वार्षिक लक्ष्यों की पूर्ति में नागौर जिला कलक्टर के मैनेजमेंट की प्रशंसा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग अभियान सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों व मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सबसे पहले प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति रिपोर्ट समीक्षा की और इसमें पट्टा वितरण के कार्य में सभी जिलों को आशातीत प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में ग्रामीणों को मुहैया करवाई जा रही सेवाओं की विभागवार प्रगति रिपोर्ट ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

File Photo : Dr. Jitendra Kumar Soni (D.M. Nagaur)

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों को पट्टा वितरण के कार्य की प्रगति रिपोर्ट में नागौर जिले का स्थान सबसे अव्वल रहने पर मुख्य सचिव ने यहां के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मैनेजमेंट और उनकी टीम के काम की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव आर्य ने सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि वे इसके लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय किश्त का बकाया भुगतान समयबद्ध तरीके से करें। पुलिस थानों में स्वागत कक्ष के निर्माण की राज्यवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि यह कार्य नियत समय में पूर्ण कर लिया जाए। इसके बाद मुख्य सचिव ने राज्य में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और इसे लेकर आबंटित बजट से विभिन्न तरह के नवाचार भी किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित योजना की प्रगति रिपोर्ट, जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति द्वारा निस्तारित किए गए प्रकरणों, वन विभाग की ओर से अतिक्रमण मुक्त कराई गई वन भूमि की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आर्य ने जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय वार्षिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए नागौर जिले में हुए बेहतर कार्य की सराहना की। राज्य में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए हम सभी को जागरूक और सावधान रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए के कोविड वैक्सीनेशन के तहत द्वितीय डोज से वंचित सभी लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। इसे लेकर फिर से सभी जिले माइक्रोप्लानिंग तैयार कर काम में जुट जाएं, 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से वंचित न हो। नागौर जिला मुख्यालय से मुख्य सचिव की इस वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र शर्मा, सीपीओ श्रवणलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांझु सहित डेयरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।