जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया निर्माणीधीन आरओबी का औचक निरीक्षण : आरओबी निर्माण एजेन्सी के साइट मैनेजर को काम में प्रगति लाने के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को नागौर जिला मुख्यालय स्थित निर्माणधीन दोनों रेलवे ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया। यहां जिला कलक्टर ने दोनों निर्माणधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करते हुए संबंधित एजेन्सी द्वारा नियुक्त साइट मैनेजर को बुलाकर मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को सुबह सबसे पहले बीकानेर रोड स्थित रेलवे फाटक पर निर्माणधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ओवरब्रिज की निर्माण एजेसी गुरूनानक इंजीनियरिंग वर्क्स, नई दिल्ली के साइट मैनेजर को निर्देश दिए कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए और कार्य की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। यहां साइट मैनेजर ने ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मार्च 2022 में पूरा करने की बात कही और इसके निर्माण कार्य से जुड़े तकनीकी पक्ष भी जिला कलक्टर के समक्ष रखे।


जिला कलक्टर ने मानासर रेलवे फाटक बन रहे ओवरब्रिज का भी औचक निरीक्षण करते हुए यहां काम का जायजा लिया। पीआरएल प्रोजेक्ट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड निर्माण एजेन्सी की ओर से बनाए जा रहे इस ओवरब्रिज के साइट मैनेजर को जिला कलक्टर ने काम का वर्क प्लान बनाकर व श्रमिकों की आवश्यकता अनुसार संख्या बढ़ाते हुए काम में प्रगति लाने के निर्देष दिए। कार्यस्थल के समीप झाड़ी इत्यादि की साफ-सफाई किए जाने के निर्देश भी दिए। रेलवे फाटक एलसी 64 के समीप एक शेष रहे पियर का निर्माण भी जल्द करने के निर्देष जिला कलक्टर ने साइट मैनेजर को दिए। यहां भी ओवरब्रिज निर्माण एंजेसी के साइट मैनेजर ने उक्त कार्य को मार्च 2022 तक पूर्ण करने की लक्ष्य के बारे में जिला कलक्टर को जानकारी दी। जिला कलक्टर द्वारा निर्माणधीन रेलवे ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग विमल शर्मा भी मौजूद रहे।