आरजीएचएस योजना की जानकारी देने व समस्या समाधान हेतु ब्लॉक स्तर पर शिविर 24 नवंबर से

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य बीमा एवं प्रा० निधि विभाग नागौर के सहायक निदेशक महेशचन्द शर्मा ने बताया कि आरजीएचएस योजना के माध्यम से राज्य सरकार के समस्त कार्मिकों एवं पेंशनर्स को लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत अनुमोदित चिकित्सालयों में इन्डोर एवं आउटडोर केशलेस ईलाज सम्बन्धित राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की समस्त जानकारी तथा इससे सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु बीमा विभाग द्वारा कोष कार्यालय के सहयोग से नागौर जिले में ब्लॉक स्तर पर उपकोष कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत मूण्डवा में 24 नवम्बर को, डेगाना में 25 नवम्बर को, लाडनूं में 26 नवम्बर को, मेड़ता सिटी में 29 नवम्बर को, जायल में 30 नवम्बर को, खींवसर में 1 दिसम्बर को मकराना में 2 दिसम्बर को तथा नागौर कोष कार्यालय में 3 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा।