जिला स्तर से सीईओ जिला परिषद तथा ब्लॉक स्तर से उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक को लेकर ग्राम स्तरीय समितियों को सौंपे दायित्व

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक को लेकर ग्राम स्तरीय समितियों को दायित्व सौंपे गए है। इस आशय को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए है। सरपंच की अध्यक्षता में गठित इन ग्राम स्तरीय समितियों के जिम्मे खिलाड़ियों के पंजीयन के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े दायित्व भी रहेंगे। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि ग्राम स्तरीय समितियों के जिम्मे राजस्व गांवों की टीमों का चयन करने, पंचायत स्तर पर चयनित खेल-कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल (केवल बालक) टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो(केवल बालिका) वालीबॉल व हॉकी खेलों के मैदान तैयार कर खेलों का आयोजन करना, एक सेट खेल उपकरणों व खेल किट का वितरण तथा विजेता टीमों को ब्लॉक स्तर पर भाग लेने की व्यवस्था करने का कार्य रहेगा। सियाक ने बताया कि यदि किसी खेल में खिलाड़ियों की संख्या अधिक है तो इच्छुक खिलाड़ियों को अन्य कम खिलाड़ियों वाले खेल में पंजीकृत की सुविधा प्रदान कर चयन करने का अधिकार ग्राम सचिव के पास रहेगा।
इन समितियों की जिला स्तर से मॉनिटरिंग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा ब्लॉक स्तर से मॉनिटरिंग संबंधित उपखण्ड अधिकारी व संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी करेंगे। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए हैं, वे अपने अधीनस्थ स्थानीय ग्राम पंचायत के शारीरिक शिक्षक खेल मैदानों को तकनीकी तौर पर मापदण्डानुसार तैयार करवाएंगे। विदित रहे कि ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति में संबंधित राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी तथा शारीरिक शिक्षक को शामिल किया गया है।