प्रशासन शहरों के संग अभियान में लंबित प्रकरणों का किया निस्तारण

प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण (प्रथम चरण) पार्ट-ए का आयोजन किया जाना है। इस अभियान मे अधिक से अधिक संख्या मे आवेदको को पट्टा/भवन निर्माण स्वीकृति, विभिन्न तरह प्रमाण पत्र/स्वीकृतियां आदि कार्याे से लाभान्वित किया जाना है, जिसके लिए परिषद् द्वारा बुधवार को वार्ड 29 व 30 के लिए नेहरू उद्यान में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जन्म, मृत्यु, विवाह के 20 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, वहीं कृषि भूमि के 26 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा नामान्तरण के 9 प्रकरण, 69-क के 8 प्रकरण, भवन निर्माण स्वीकृति के 2 प्रकरण व पानी, बिजली एन.ओ.सी. के 1 प्रकरण का निस्तारण किया गया। कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नेहरू पार्क मे आयोजित किया गया। नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि 26 नवंबर को वार्ड 31 व 32 का कैम्प नेहरू उद्यान मे रखा गया है।