विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय निजी टीवी चैनल निगरानी समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में रखी गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बैठक में आए केबल ऑपरेटर्स को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं सहित युवा मतदाताओं से अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने, कोविड वैक्सीनेशन, बालिकाओं के संरक्षण को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आवाज दो अभियान, बाल श्रम तथा मानव तस्करी, बाल विवाह रोकने, कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग करें। इस पर सभी निजी केबल ऑपरेटर्स ने हामी भरी।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन निजी केबल ऑपरेटर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण नहीं करवाया है, वे इसे जल्द रिन्यु करवाएं। बैठक को सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क दुर्गासिंह उदावत, पुलिस उपअधीक्षक विनोद सीपा ने भी निजी केबल ऑपरेटर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सहायक अभियंता नागौर मकबूल अहमद, बीएसएनएल के जेटीओ अभिनव, एसडीई हिम्मतसिंह, माडी बाई राजकीय कन्या महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रेमसिंह बुगासरा, पोस्टर मास्टर घनश्याम भार्गव, एईएएन एवीवीएनएल अर्जुनसिंह राठौड़ सहित निजी केबल ऑपरेटर कुतुबद्, अरविन्द, रामवतार राठी, हाजी अहमद अली, मनोज कुमार सोनी तथा गयार अहमद मौजूद रहे।