18+ आयु वर्ग वाले सभी स्कूली बच्चों का करवाएं वैक्सीनेशन – जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी

अब जिले में नहीं चल पाएंगे 15 से 20 साल पुराने वाहन:प्रशासन के फेसबुक पेज पर दिखेंगे प्रगतिशील किसान

विनय एक्सप्रेस समाचार  नागौर। जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलक्टर ने श्रम विभाग को लंबित आवेदनों का निस्तारण करने सहित नगर परिषद आयुक्त, वन विभाग, कृषि उपज मंडी, रीको, अजमेर विद्युत वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने रोडवेज प्रबंधक से लाडनूं, डेगाना व मकराना बस स्टैंड के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली तथा कोटपा एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डॉ. सोनी ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों को ओवरब्रिज के निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर शीघ्रता से कार्य करवाएं।
जिला कलक्टर ने उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए एजोला के उत्पादन व सोलर प्लांट लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने तथा इसका प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को आंचल प्रसूता केन्द्र, योग भवन का फीडबैक लेते हुए पुख्ता व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को आयुर्वेद चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था तथा दवा व उपचार संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि बीमारियों के उपचार के लिए शिविर आयोजित करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मेला मैदान की चारदीवारी भामाशाहों के सहयोग से करवाने तथा इसमें सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर नंदीशाला खुलवाने के प्रस्ताव लेने के भी निर्देश दिए। वहीं जिला कलक्टर ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को नंदीशाला में पानी पहुंचाने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने आयोजना विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक जन आधार कार्ड का वितरण करने व जिला रसद अधिकारी को आधार सीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए बालवाहिनी चालको द्वारा लापरवाही करने पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि परिवहन अधिकारी अभियान चलाकर काम करें। जिला कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को वाहनों पर पद नाम लिखने व स्कूली बसों तथा स्कूली वाहनों का रंग पीला नहीं होने पर आवश्यक कार्रवाई करने तथा ट्रैफिक पार्क के लिए जमीन आवंटित करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में संचालित हो रहे हैं 15 से 20 साल पुराने वाहनों पर कार्रवाई करें तथा वाहन चालकों द्वारा अनियमितता बरतने पर वाहन जब्ती की कार्रवाई भी करें। जिला कलक्टर ने डीडी आईसीडीएस को जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो की दशा सुधारने तथा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो को सरकारी भवन में संचालित करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जरूरतमंद परिवारों को सुखद दाम्पत्य, पालनहार योजना, कन्यादान योजना, पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सहायक निदेशक को निर्देश देते हुए गरीब परिवारों की बच्चियों को कन्यादान योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए स्कूलों में खेल मैदान से हाईटेंशन लाइन हटवाने तथा सभी स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट व इंसटीलेटर लगवाने केे निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की किसी भी स्कूल में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चे कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे, इसे गंभीरता से लें।
जिला कलक्टर ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को मदरसों में मिड डे मील के तहत आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के प्रगतिशील किसानों के इंटरव्यू संबंधित विभाग सभी के सहयोग से अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, सहायक कलक्टर रामजस विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाग, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, पीडब्ल्यूडी एसई प्रहलादराम खुड़ीवाल एवं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, डिस्कॉम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।