अभियान प्रशासन गांवों के संग जिले के डेगाना उपखण्ड क्षेत्र की हरसौर ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ शिविर जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव व विधायक विजयपाल मिर्धा ने ग्रामीणों को वितरित किए पट्टे जिला प्रभारी मंत्री ने की जिला कलक्टर व टीम नागौर के कैम्प मैनेजमेंट की सराहना
विनय एक्सप्रेस समाचार नागौर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में आवासीय पट्टा जारी करने में टीम नागौर ने इतिहास रच दिया है।
जिले के डेगाना उपखण्ड क्षेत्र की हरसौर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में एक ही दिन में 1452 ग्रामीणों को उनके घर का पट्टा यानी आवासीय पट्टे जारी किए। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में आवासीय पट्टे जारी करने का आंकड़ा हासिल कर नागौर जिला इस कैटेगरी में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में आवासीय पट्टे जारी करने के मामले में नागौर ने एक दिन का रिकॉर्ड कायम किया है।,
एक दिन में पूरे प्रदेश में लगे शिविरों में से हरसौर ग्राम पंचायत ने सर्वाधिक 1452 आवासीय पट्टे जारी करने का जो इतिहास सोमवार को रचा, उस ऐतिहासिक पल के साक्षी जिल के प्रभारी मंत्री व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र यादव व डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा भी बने। यही नहीं जिला प्रभारी मंत्री यादव व विधायक मिर्धा ने शिविर स्थल पर ग्रामीणों को आवासीय पट्टे वितरित कर लाभान्वित भी किया। इस मौके पर मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गेसावत भी मौजूद रहे.
शिविर जनकल्याणकारी, आमजन को मिल रहा लाभः यादव
डेगाना उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरसौर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों को जन कल्याण की दृष्टि से महत्वकांक्षी शिविर है। उन्होंने नागौर जिले में शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन करते हुए आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के कार्य में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व टीम नागौर की सराहना की। विधायक विजयपाल मिर्धा ने भी हरसौर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए गए शिविर में आवासीय पट्टे जारी करने को लेकर बनाए गए रिकॉर्ड की सफलता पर उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी व उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही स्वच्छ भारत मिषन के तहत 105 स्वीकृतियां एवं 310 जॉबकार्ड जारी किये गये। इस मौके पर मौजूद आमजन ने राज्य सरकार एवं प्रषासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘‘ आज बिना किसी विभागीय चक्कर के हमारा काम हुआ जिससे हम बहुत खुष है।’’
राजस्व विभाग द्वारा 51 खातों का सहमति से बंटवारा कर किया आमजन को लाभान्वित
हरसौर ग्राम पंचायत मुख्यलाय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर में जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव एवं विधायक महोदय श्री विजयपाल मिर्धा एवं हीरालाल मीणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नागौर की उपस्थिति में अल्लादीन, कुलदीप सिंह, मदीना सहित कुल 51 खातों के 173 खातेदारों की कुल 176.6982 हैक्टयर शामिल खातेदारी में चल रही भूमि का षिविर प्रभारी, सहायक षिविर प्रभारी व राजस्व टीम द्वारा आपसी समझाईष कर मौके पर बंटवारा करवाया गया। 88 खातेदारों के प्रार्थना पत्र में सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी की गयी। राजस्व विभाग द्वारा षिविर में 791 प्रतिलिपियां जारी की गयी। समस्त खातेदारों ने प्रषासन का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि ‘‘बिना किसी विभागीय के चक्कर के मौके पर हमारा काम हुआ जिससे हम बहुत खुष है।’’
आवागमन हेतु यातायात सुगम किया:-
षिविर में षिविर प्रभारी को सड़क से आवागमन में बाधित अतिक्रमण हटाने मरम्मत करने हेतु निवेदन किया। षिविर प्रभारी के निर्देषन पर सार्वजनिक निर्माण विभाग डेगाना ने ग्राम पंचायत हरसौर में आने वाली हरसौर से थाटा एवं हरसौर से भंवाल चारणा जाने वाली सड़क की पटरियो पर झाड़िया व बबूल हटाकर यातायात सुगम कर आम जनता को राहत पुहंचाई गयी। इसके लिए ग्रामवासियों ने प्रषासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पेंशन एवं पालनहार योजना का दिलाया लाभ:-
षिविर में पारूदेवी पत्नी नाथूराम ने विधवा पेंषन, पालनहार योजना कबीर मोहम्मद ने वृद्वावस्था पेंषन दिलाने एवं कालुराम पुत्र टीलाराम ने पालनहार योजना का लाभ दिलाने हेतु निवेदन किया। षिविर प्रभारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देषित कर तत्काल आवेदन करवाकर स्वीकृत प्रमाण-पत्र दिया। प्रार्थीगण ने बिना किसी विभागीय चक्कर के मौके पर काम होने पर प्रषासन का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ जिससे हमं बहुत खुष है।