विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशों की पालना में संचालित किए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब जिले में घर-घर सर्वे महाअभियान संचालित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में आठ दिसम्बर से शुरू होने वाला घर-घर सर्वे महाअभियान दस दिसम्बर तक चलेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस विशेष घर-घर सर्वे महाअभियान में जिले के सभी 2 हजार 511 बीएलओ काम करेंगे। अभियान के तहत जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। घर-घर सर्वे महाअभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के डाटा की समीक्षा ईआरओ स्वयं अपने स्तर पर करेंगे। विधानसभावार बकाया लक्ष्य को शत-प्रतिषत पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करेंगे। सभी बीएलओ को महाअभियान के तहत शत-प्रतिशत उपस्थिति देनी होगी। इस महाअभियान को लेकर आमजन से भी अपील की गई है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क करें.