ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर गठित समितियों को सौंपी जिम्मेदारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिले में खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया के बाद अब टीमों के गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर तीन दिनों की अवधि तय की गई, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर छह चयनित खेलों की टीमों का गठन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियों के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर टीमों के गठन की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में गठित समिति को सौंपी गई है। इस समिति में राजकीय उमावि के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी को शामिल किया गया है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक के तहत ग्राम पंचायत पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल(बालक), टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो(बालिका), वॉलीबाल व हॉकी खेल का चयन किया गया है। इन छह चयनित खेलों के लिए टीमों का गठन आगामी तीन दिन में करना होगा। टीम गठन के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रजिस्टर्ड खिलाड़ियों से वार्ता पश्चात् (सहमति) रेवेन्यू ग्राम की टीमों का ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। अगर एक ग्राम पंचायत में एक से अधिक राजस्व ग्राम है. तो एक राजस्व ग्राम की एक खेल की एक टीम तैयार करना है। टीम गठन के बाद रजिस्टर्ड शेष खिलाड़ी समिति स्तर पर समायोजित कर अवसर प्रदान करें। कुल-6 खेल, चयनित 112 खिलाडी (1634 रेवेन्यू ग्राम व 500 ग्राम पंचायत) रेवेन्यू ग्राम की टीमों का चयन करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर की स्थानीय समिति द्वारा सुविधानुसार चयन या प्रतियोगिता की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। इसके साथ-साथ प्रत्येक खेल में अनिवार्य खिलाड़ी सदस्य (आरक्षित खिलाडियों के अलावा भी) की सूची भी अपलोड की जा सकेगी। ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति ने चयनित खेलवार टीमों का गठन किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला अधिकारी ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने ग्राम स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से टीम चयन के लिए संपर्क करें.
ब्लॉक स्तरीय समिति में कौन-कौन और क्या रहेंगे कार्य
ग्रामीण ओलंपिक के तहत ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयेाजन होगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के सफल संचालन को लेकर भी उपखण्ड अधिकारी के संयोजन में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। समिति में संबंधित पंचायत समिति के प्रधान, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि और ब्लॉक मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। ब्लॉक स्तरीय समिति खेलों का प्रचार-प्रसार, खेलों के आयोजन, दो सेट खेल उपकरण के क्रय, उचित खेल मैदान का चयन और निर्णायकों की व्यवस्था तथा विजेता टीमों को जिला स्तर में भाग लेने के लिए भेजने की व्यवस्था का काम करेगी।