बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने दी बाल व्यवस्थाओं की जानकारी

अधिक संख्या में जोड़े बालिकाओ को आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर मे कहा स्कूलों के प्रत्येक छात्र छात्राएँ हो आत्म रक्षा में प्रशिक्षित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शिक्षा नागौर प्रभारी पवन माँझू ने शिविर को लेकर शिविर की गतिविधियो के बारे में जानकारी से अवगत कराया।इस दौरान जिला बाल श्रम टास्क फ़ोर्स सदस्य सुनील सिखवाल,संरक्षण अधिकारी डा लक्ष्मण माली,ओम्प्रकाश जाजडा सहित स्थानीय कार्मिक उपस्थित रहे।

नागौर के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में चल रहे जिला स्तरीय रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा दक्ष प्रशिक्षक आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बाल अधिकार एवं बाल व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने जिले भर से आए आत्म रक्षा में दक्ष प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षिकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की नागौर जिले की प्रत्येक स्कूलों की समस्त छात्राएँ आत्म रक्षा में प्रशिक्षित हो,बालिकाए स्वयं अपनी रक्षा करने में प्रशिक्षित हो इसके लिए स्कूल स्तर पर विशेष व्यवस्थाए की जानी चाहिए।उन्होंने इस अवसर पर आत्म रक्षा में दक्ष प्रशिक्षित शिक्षिकाओ को बाल सुरक्षा,बाल संरक्षण,बाल श्रम रोकथाम,पोक्सो एक्ट,बाल विवाह रोकथाम सहित बाल अधिकारो की जानकारी प्रदान की। समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस अवसर पर कहा की आत्म रक्षा कौशल में स्कूली छात्राओं को दक्ष करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किया जाना चाहिए।ताकी वह संकट के समय अपनी रक्षा स्वयं कर पाए।शिविर में बाल अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक संजय साँवलानी ने बाल अधिकारीता विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।शिविर को लेकर समग्र