संयुक्त आयोजन दौरान अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को जांच एवं उपचार सुविधाएं देने का रखा लक्ष्य
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।जिलेभर की चिकित्सा संस्थाओं पर आजादी का अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का संयुक्त आयोजन होगा जिसमें सभी संस्थाओं को 35-35 गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार के लक्ष्य आवंटित किए गए हैं गौरतलब है कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है. इस दिन उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उत्साह प्रदान किया जाता है
सीएमएचओ डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 16 नवंबर से 12 दिसंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है
जिसके तहत विभाग को पीएमएसएमए के आयोजन दौरान अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार के निर्देश मिले हैं । उन्होंने बताया कि इस दिन जिला अस्पताल,सभी सीएचसी, पीएचसी सहित निर्धारित प्राईवेट हाॅस्पीटल में गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच की जाएगी, गर्भवती महिलाऐं नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठायें।