प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान का रिव्यु
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान की विशेष रूप से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा करते राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मनरेगा जॉब कार्ड सहित जन कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ शिविर में आने वाले आमजन को सुलभता से मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इन शिविरों में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। इसके अलावा नगरीय निकाय क्षेत्रों में पात्र आमजन को विभिन्न श्रेणी में पट्टे जारी करने के काम के साथ-साथ उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किए जाने का काम प्रशासन शहरों के संग अभियान में आयोजित शिविरों में किया जाएं।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम खटनावलिया ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर कोविड टीकाकरण सत्रों का नियमित आयोजन करते हुए आमजन को इस महामारी से बचाव के प्रति सचेत व जागरूक किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग द्वारा लिए जा रहे मृदा नमूनों और मृदा परीक्षण के कार्य, पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत अब तक की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रामदयाल मांझू, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।