जिला कलक्टर पहुंचे इंदिरा रसोई, भोजन चख गुणवत्ता जांची

नगर परिषद नागौर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण भी किया

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बस स्टैण्ड के पास संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के दौरान आमजन को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यहां भोजन की गुणवत्ता जांचने के साथ-साथ इंदिरा रसोई में साफ-सफाई और आमजन के बैठने की व्यवस्था पर भी संतोष व्यक्त करते हुए इसे सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा, उप सभापति सदाकत सुलेमानी व उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार भी मौजूद रहे। वहीं जिला कलक्टर ने नगर परिषद परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर लाभार्थी को पट्टा वितरण किया। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविर में मौजूद को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे इन जनकल्याणकारी शिविर का लाभ उठाएं। डॉ. सोनी ने शिविर मं मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पट्टा वितरण के अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वरोजगार के लिए जुड़ी सरकारी ऋण योजनाओं से भी पात्र आशार्थियों को लाभान्वित करें।

उपखण्ड अधिकारियों ने भी निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता जांची

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारियों ने भी अपने नगरीय निकाय क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी नागौर सुनील पंवार ने बस स्टैण्ड के पास स्थित इंदिरा रसोई, डीडवाना के उपखण्ड अधिकारी कार्तिकेय मीणा ने राजकीय बांगड़ अस्पताल के पास संचालित इंदिरा रसोई, डेगाना के उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने एमपी नगर स्थित इंदिरा रसोई, मेड़ता के उपखण्ड अधिकारी शैतानसिंह ने मेड़ता बस स्टैण्ड के पास स्थित इंदिरा रसोई, नावां के उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने बस स्टैण्ड के पास संचालित इंदिरा रसोई, कुचामन सिटी के उपखण्ड अधिकारी बीएल जाट ने बस स्टैण्ड के पास संचालित इंदिरा रसोई तथा मकराना में उपखण्ड अधिकारी जे.पी. बैरवा ने नगर में बस स्टैण्ड व बैंक के पास संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया।