विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सोमवार 13 दिसंबर को नागौर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की उन बेटियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मातृभूमि का नाम रोशन किया है.
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में इन बेटियों का सम्मान जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारे नागौर की बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने मातृभूमि का नाम रोशन किया है इसके लिए बधाई वे बधाई की पात्र हैं. सम्मान एक परंपरा है जिसे निरंतर समय-समय पर जारी रखा जाए.
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप 2021 में चयनित नागौर के नागड़ी गांव के राजकीय विद्यालय में शारीरिक शिक्षिका पद पर नियुक्त वर्षा विश्नोई, 21 वी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली नागौर शहर के करणी कॉलोनी की बेटी अश्वनी सिखवाल एवं राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा 2018 में 388 वीं वरीयता प्राप्त करने वाली नागौर के संजय कॉलोनी की बेटी मिंटू चौधरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनाबलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरा लाल मीणा,सहायक निदेशक मोहन राम चौधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा व महिला अधिकारिता विभाग में संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.