नशीले पदार्थ बेचने वालों पर धरपकड़ करें नागौर को नशा मुक्त बनाएंः- राजेन्द्र सिंह यादव

जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता के साथ-साथ ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने की जरूरत है, जो इस प्रवृति को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ की जाए। यह निर्देश प्रदेश के उच्च शिक्षा, आयोजना (जनशक्ति), स्टेट मोटर गैराज, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग (स्वतंत्र प्रभार) तथा गृह एवं न्याय राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए।जिला प्रभारी राजेन्द्रसिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी के कल्याण के प्रति संकल्पबद्ध है। किसी भी पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देेने से वंचित न किया जाए। जिला प्रभारी मंत्री ने डीएमएफटी फंड से उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में ढांचागत विकास, सुविधाओं के विस्तार, सड़क आदि कार्य करवाने के निर्देश दिए। इसे लेकर उन्होंने विधायकगण के साथ मिलकर पूरी कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए। यादव ने पेयजल, विद्युत, शिक्षा, कृषि विभाग में संचालित योजनाओं व कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों और विद्युत सब स्टेशन के कामों को पूरा करने तथा किसानों की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण करने में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करने के निर्देश एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को दिए।जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव ने कहा कि किसानों के लिए कृषि कनेक्शनों के बिलों में हर माह एक हजार रूपए की डीबीटी दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए। यादव ने इसके लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता आर.बी.सिंह को अभियान चलाकर काम करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए नशा व्यापार पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अवैध खनन पर भी रोक लगाने में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। बैठक में डीडवाना के विधायक चेतन डूडी व मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने जिले के विकास को लेकर अपने सुझाव दिए।बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भी नागौर के सवाविकास से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर जिला प्रभारी मंत्री से चर्चा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, एवीवीएनल के अधीक्षण अभियंता आर.बी.सिंह, खनिज अभियंता धीरज पंवार, नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना के अधीक्षण अभियंता एम.पी. सोनी सहित कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।