सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कार्मिक 31 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकेंगे बीमा स्वत्व दावा पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को 31 दिसम्बर तक बीमा स्वत्व दावा पत्र प्रस्तुत करना होगा। आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिको की जन्म तिथि 1 अप्रैल 1962 से 31 मार्च 1963 के अनुसार सेवानिवृत्ति 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के मध्य होगी। इनकी बीमा पॉलिसी एक अप्रैल 2022 को परिपक्व हो रही है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक महेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त होने वाले बीमेदारों के बीमा स्वत्त्व दावा प्रपत्र 31 दिसंबर तक विभाग के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय में ऑनलाइन प्रेषित करेंगे। प्राप्त दावों का निस्तारण 1 अप्रैल 2022 से पूर्व किया जाएगा। विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2022 के बाद इन प्रकरणों में बोनस एवं ब्याज नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर की सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर देने से उनकी पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 62 एवं 65 वर्ष हो जाएगी। इनको परिपक्वता दावा भुगतान 1 अप्रैल 2024 एवं 2027 में किया जाएगा।