विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।इनवेस्ट राजस्थान के तहत नागौर में 29 दिसम्बर को होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन समिट की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट में बैठक हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर मोहनलाल खटनालिया तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना रिछपालसिंह बुरड़क ने इनवेस्ट राजस्थान के तहत नागौर में 29 दिसम्बर को होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन समिट को सफलतापूर्वक आयोजन करने से जुड़े बिन्दुओं पर विभागवार चर्चा की। इस बैठक में रिजनल मैनेजर रीको, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, कॉर्मिशियल टैक्स ऑफिसर, खनिज अभियंता, जीएम नाबार्ड व लीड बैंक मैनेजर को इस समिट के आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया ने निर्देश दिए कि नागौर जिले में खनिज, मार्बल, ग्रेनाइट, हैण्डटूल, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, एज्युकेशन, स्टोर प्रोसेसिंग, मिल्क प्रोसेसिंग व मसाला आधारित बड़ी संख्या में स्थापित हो सकते है। इसके लिए पूरा प्रचार-प्रसार करते हुए इन उद्योगधंधों से जुड़े व्यापारियों से संपर्क किया जाकर उन्हें नई इंडस्ट्रीयल यूनिट स्थापित करने को लेकर मोटिवेट करते हुए इस समिट में आने के लिए आमंत्रित किया जाए।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना आरएस बुरड़क ने कहा कि नमक आधारित उद्योगों से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी नई इकाई लगाने के लिए बात की जाए और उन्हें भी इस समिट में आमंत्रित किया जाए। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाने वाली इस जिला स्तरीय औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन समिट को सफल बनाते हुए नागौर को उद्योगों की दृष्टि से आने वाले समय में समृद्ध जिला बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर काम करने की बात कही। बैठक में आरएम रीको राधाकिशन गुप्ता, जीएम डीआईसी बजरंग सांगवा, लीड बैंक मैनेजर संदीप गुप्ता, नाबार्ड के जीएम मोहित चौधरी, सीटीओ भरतसिंह, खनिज अभियंता महेशप्रकाश आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।