विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत नागौर में नवाचारी अभियान नयन दृष्टि नागौर-2021 के तहत पहले चरण में गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल में नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के पहले चरण में बुधवार को डेगाना में नेत्र जांच शिविर आयोजित करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान कर उन्हें ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया था। इन्हीं नेत्र रोगियों को गुरूवार को पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां नेत्र रोग विशेषज्ञों ने इनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया। डॉ. महिया ने बताया कि अभियान नय दृष्टि नागौर के तहत आयोजित किए गए पहले मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 49 रोगियों को लाभान्वित किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मेन्द्र डूडी, डॉ. एसके आत्रे, डॉ. देवेन्द्र शमा ने नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए। शिविर में एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, नेत्र सहायक भवानीशंकर शर्मा, ज्ञानचंद, रवि अपूर्वा, जिला अधंता निवारण समिति के कॉर्डिनेटर अशोक चौधरी आदि ने सेवाएं दी। गौरतलब है कि इस अभियान के तहत नागौर, जायल सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी गांवों में साइट सेवर्स संस्था के साथ मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान के लिए सर्वे किया जा रहा है।